विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों ने नजदीक से देखा, समझा रेशम केन्द्र औधोगिक उधोग।

विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों ने नजदीक से देखा, समझा रेशम केन्द्र औधोगिक उधोग।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा का स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण हेतु औद्योगिक उद्योग क्षेत्र होशंगाबाद तथा मध्यप्रदेश रेशम केंद्र रायपुर होशंगाबाद का भ्रमण कराया गया।

The students of the college looked closely, understood that the silk center industrial industry.
The students of the college looked closely, understood that the silk center industrial industry.

औद्योगिक क्षेत्र होशंगाबाद में नर्मदा एग्रो टूल्स इंडस्ट्रीज में छात्रों को सीएनसी मशीन, लेथ मशीन, प्लाजमा कटिंग, मशीन प्रोफाइल शीट मशीन, सीएनसी बेंडिंग मशीन, ओवरहेड क्रेन का संचालन एवं क्रिया विधि सूक्ष्मता से प्रदर्शित कराया गया। औद्योगिक क्षेत्र होशंगाबाद में जूता निर्माण कंपनी का भी भ्रमण किया जिसे उन्होंने देखा और समझा।

The students of the college looked closely, understood that the silk center industrial industry.

औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश रेशम केंद्र रायपुर रायपुर का भ्रमण कार्य भी कराया गया। इस रेशम केंद्र में कुकून से किस तरह रेशम का धागा बनाया जाता है उसकी क्रियाविधि भी सिखाई गई साथ ही छात्रों को कुकुन उत्पादन एवं उसकी प्रजातियों का विस्तृत अवलोकन कराया गया। इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को स्वरोजगार एवं कुकुन उत्पादन हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

The students of the college looked closely, understood that the silk center industrial industry.

स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रॉफेसर रमाकांत सिंह तथा डा.अतुल गौर का विशेष योगदान रहा। इस तरह औद्योगिक भ्रमण हेतु प्राचार्य प्रोफेसर आरके रघुवंशी के मार्गदर्शन में सफल आयोजन रहा।

The students of the college looked closely, understood that the silk center industrial industry.

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *