पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस का अभियान जारी।

छत्तीसगढ़ से अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।

कोटा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोटा पुलिस भी पीछे नहीं है। कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली कफ शिरफ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि प्रदेश भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली चीजें बरामद की जा रही हैं। इसी तारतम्य में कोटा पुलिस ने भी क्षेत्र में नशे से जुड़ी सामग्रियों के सौदागरों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई में भी जुटी है। मुखबिर से कोटा पुलिस को सूचना मिली कि लाल रंग की मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति कोटा की ओर से ग्राम बरद्वार में मादक दवा अवैध रूप से बिक्री करने लेकर जाने वाला है।

Chhattisgarh Police’s campaign against drugs continues.

मामले को गंभीरता से लेते हुए घोंघा नदी पुल के पास ग्राम बरद्वार से पहले सड़क पर कोटा पुलिस ने नाका बंदी कर युवक का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद बताए गए हुलिए और लाल मोटर साइकिल आती दिखी लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा वह भागने लगा जिस पर कोटा की मुस्तैद पुलिस टीम ने युवक को धर दबोचा।

Chhattisgarh Police’s campaign against drugs continues.

ग्राम बरद्वार निवासी युवक 19 वर्षीय हरिशंक साहू के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास WINGS कंपनी का ONEREX कप सिरप 65 नग पाया गया जप्त सिरफ की कीमत 78 सौ रुपये आंकी गई है। पकड़े गए युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh Police’s campaign against drugs continues.

छत्तीसगढ़ से अनिकेत शिवहरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *