बुलढाणा
बुलढाणा जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा जहाँ आईसोलेशन, कोरोना पेशन्ट को रखा गया वहाँ कोई सुविधा नहीं।
मलकापूर नगर अध्यक्ष हरीश रावल ने लागया व्हिडिओ बनाकर आरोप।
नगराध्यक्ष रावल सात दिन से आईसोलोशन के लिये अस्पताल में भर्ती हैं।
शौचालय में कोई पानी नहीं है।
तीन दिनों तक कोई सफाई नहीं है।
जमीन पर भोजन रखा जा रहा है।
कोई चाय और नाश्ता की व्यवस्था नहीं करता है।
यदि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस तरह का व्यवहार शहर अध्यक्ष हरीश रावल को दिया जाता है तो आम जनता का सवाल वर्तमान में है।
शायद यही वजह है कि मरीज भागते हैं?
विनम्र निवेदन है कि सरकार को समय रहते इस पर ध्यान देना चाहिए।
इस मुद्दे पर हमारे ब्यूरो ने सिविल सर्जन से फ़ोन पर बात करना चाही लेकिन उन्होंने फ़ोन पिक नहीं किया।
ब्यूरो रिपोर्टर अल्ताफ खान।