ग्राम प्रधान राजेश तंवर ने लिया प्रभार एक दिन में बकाया टैक्स की वसूली का किया कार्य प्रारंभ।

ग्राम प्रधान राजेश तंवर ने लिया प्रभार एक दिन में बकाया टैक्स की वसूली का किया कार्य प्रारंभ।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। ग्राम पंचायत में विगत10 दिनों से नहीं हो रही थी सफाई। नहीं दिया जा रहा था इस ओर ध्यान। ग्राम प्रधान ने संभाली डोर। एक ही दिन में वसूली 22880 रुपए जोकि विगत 5 वर्ष में 15 दिन या एक महीने में होती थी, वह वसूली एक दिन में ही कर ली है।

The work of recovery of outstanding tax started in one day.

ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव के विकास के साथ साथ ग्राम पंचायत की बकाया राशि मकान टैक्स, नल जल, दुकान टैक्स अन्य कर सभी अतिशीघ्र वसूला जाएगा और ग्राम का विकास किया जाएगा।

The work of recovery of outstanding tax started in one day.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *