बालाजी मंदिर में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी।

बालाजी मंदिर में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी।

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मंदिर में अष्ट धातु की 51 फीट ऊंची मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा विराजमान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने शहर और प्रदेशवासियों से अपील की है कि आगामी समय में प्रतिमा बनने के लिए तैयारियां की जाएंगी। जिन घरों में बेकाम पीतल और तांबे के अलावा अन्य धातु हो वह बालाजी मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यों से संपर्क कर दें या आपके घर जो सदस्य धातु एकत्रित करने पहुंचे उन्हें वह धातु दान करें ताकि श्रीरामजी की भव्य प्रतिमा स्थापित हो सके। इस दौरान निर्णय लिया गया कि बालाजी मंदिर को धार्मिक स्थल के अलावा पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

51 feet high statue of Lord Rama will be installed in Balaji temple.

बैठक में पंडित दीपक तिवारी, भरत नेमा, संजीव मुखिया, इंजीनियर अभय चौरसिया, डॉ आरएस पटेल, प्रकाश साहू के अलावा ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

51 feet high statue of Lord Rama will be installed in Balaji temple.

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *