रामानुजगंज में राजनैणिक सरगर्मी तेज़, बडबोले विधायक की जबान फिसली।

रामानुजगंज में राजनैणिक सरगर्मी तेज़, बडबोले विधायक की जबान फिसली।

वीरेन्द्र पटेल संभाग ब्यूरो सरगुजा की रिपोर्ट।

रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह के निवास घेरने पहुंचे ABVP रामानुजगंज के कार्यकर्ता, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर झुमाझटकी। बलरामपुर जिले में रामानुजगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के घर का घेराव किया गया जैसा कि अभी कुछ दिन पूर्व वृहस्पति सिंह के द्वारा जनजातियों को अंगूठा छाप आदिवासी कहकर अपमानित किया गया था। जिस आदिवासी वोट से वह विधायक बने उन्हीं को अपमानित करना यह बहुत ही निंदनीय है। जिससे एबीवीपी के द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर बृहस्पति सिंह का विरोध किया गया।

In Ramanujganj, the political agitation intensified, the speech of the eloquent MLA slipped.

अभाविप विभाग संयोजक श्री उपेन्द्र ने कहा की कांग्रेसी विधायक के यह शब्द कांग्रेसी मानसिकता को दर्शाता हैं। अपने आप को आदिवासी राज्य का मुख्यमंत्री बता कर पूरे देश में वाहवाही लूटने वाले श्री भूपेश बघेल आज आदिवासी समाज के अपमान के बाद भी मौन हैं। अपने आप को आदिवासी समाज का मसीहा बताने वाली कांग्रेसी आदिवासी समाज का ही नहीं अपितु पूरे छग का अपमान हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संयोजक उपेंद्र यादव, रामानुजगंज नगर मंत्री आकाश तिवारी, बलरामपुर नगर मंत्री मंगलम पांडे, सह मंत्री उमेश कुशवाहा, मनोज प्रजापति, रोहित यादव ,शुभम तिवारी, सत्या सिंह ,उज्जवल तिवारी, उपेंद्र यादव , साकिब सिद्दीकी, रिशु कश्यप, अमलेश मेहता, तबरेज आलम,,राहुल यादव, सुभाष यादव, प्रदीप अरविंद यादव, राहुल पाल, दीपक सिंह, धनेश्वर मरकाम, जाहुद अली, सुरेंद्र सरुत्ता, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार, आकाश रजक, कृष्ण रजक, नीतीश यादव, उत्तम बड़ा कश्यप सहित अभाविक रामानुजगंज के अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थें।

In Ramanujganj, the political agitation intensified, the speech of the eloquent MLA slipped.

वीरेन्द्र पटेल संभाग ब्यूरो सरगुजा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *