भारतीय युवा कांग्रेस के 62 वे स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

भारतीय युवा कांग्रेस के 62 वे स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

दामजीपुरा से यूनुश की रिपोर्ट।

भैंसदेही। भैंसदेही में भारतीय युवा कांग्रेस के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान एवं खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शिवराज यादव के मार्गदर्शन पर आज ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Sports competition was organized on the 62nd Foundation Day of Indian Youth Congress.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय शंकर पाठक, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र महाले, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वामन महाले, अरविंद झरबड़े, पूर्व पार्षद यादोराव मोहरे, लतीफ भाई, विजय भुस्कूटे, पंजाब कनाठे, यादोराव गांवडे, नितिन कुबड़े, सुभाष मोहरे, सोनू सोनारे, सुनील सलामे, अस्पाक काबरा द्वारा सर्वप्रथम डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की छाया चित्र पर भी माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Sports competition was organized on the 62nd Foundation Day of Indian Youth Congress.

कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भैंसदेही इलेवन ओर भीकुण्ड के बीच हुआ। जिसमें भैंसदेही इलेवन की टीम विजयी रही। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शंकर पाठक ने सभी युवा कांग्रेसियों को त्याग, न्याय, शांति, सत्य के रास्ते पर चलने की सपथ दिलाई। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय शंकर पाठक, वरिष्ट कांग्रेस नेता सुखदेव घाणेकर, नितिन कुबड़े ने संबोधित किया।मंच का संचालन एन एस यू आई प्रदेश सह-सचिव मोहित राठौर ने किया।

Sports competition was organized on the 62nd Foundation Day of Indian Youth Congress.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोयब पठान, निखिल सोनी, मंगल परते, राजेश मौशिक, सचिन वास्तव, श्रीराम चढ़ोकार, सूरज गावंडे, कुशल अनेराव, महबूब शेख, गौरव वैष्णव, कुशाग्र आर्य, अमन मोहरे, संजय सावे, मनोज सावे, आशुतोष छत्रपाल, सूरज मोहरे, लकी सोनी, बंटी, शेख ऐजाज सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sports competition was organized on the 62nd Foundation Day of Indian Youth Congress.

दामजीपुरा से यूनुश की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *