चिचोली जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष ने बांटा खाद्यान्न, मास्क।
कोरोना से बचाव के लिए घर में रहने की दी सलाह।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजनों को बचाने और इससे बचाव के तौर-तरीकों को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को समझाइश देने का काम इन दिनों क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है।
गांवों-कस्बों में भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणजनों को समझाइश दी जा रही है कि लाईलाज कोरोना वायरस की महामारी और इसके संक्रमण से हम सभी को बचना है तो हमें अपने घरों में ही रहना है।
लाकडाऊन में अगर आवश्यक काम से हमें बाहर जाना भी है तो मुँह पर मास्क या साफ़ गमछा बांधकर निकलना है।
सोशल डिस्टेसिंग अर्थात एक दूसरे के बीच कम से कम एक मीटर का फासला रखना है। किसी को छूना नहीं है। दिन में पांच से छः बार हाथों को साबुन से 30 सेंकंड तक धोना है।छींकते या खांसते समय मुंह पर कपड़ा या रूमाल रखना है।
गांवों में अपनों के बीच इन सभी बातों को अपनी गोंडी भाषा में समझाने का काम इन दिनों बैतूल जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 ब्लाक-चिचोली की सदस्य श्रीमती शक्ति गणपत धुर्वे कर रहीं हैं और उनका साथ भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के मंडल अध्यक्ष, चिरापाटला के उपसरपंच राजेंद्र यादव दे रहे हैं।
इसी के चलते रविवार 12 अप्रैल को भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के अध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शक्ति गणपत धुर्वे, ग्राम प्रधान श्रीमती फोटो बाई के साथ पंच फुलचंद धुर्वे,भंवरसिंह तथा रामविलास धुर्वे ने ग्राम पंचायत चिरापाटला के ग्राम बन्नुढाना, बड़ढाना, झिरनाढाना, पाटला में जरूरतमंदो को खाद्यान्न सामग्री के साथ कोरोना के बचाव हेतु मुफ्त में मास्क बांटे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।