रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शेडो संस्था टिमरनी ‌द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर दिए दान।

रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शेडो संस्था टिमरनी ‌द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर दिए दान।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.हर्ष पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज शैडो संस्था टिमरनी द्वारा दो ऑक्सीजन सिलेंडर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में दान दिए गए। कोरोना महामारी में अपनों को खोने के गम में कई लोग दु:खी हैं । वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं समाज के हित में और महामारी की रोकथाम के लिए कुछ ना कुछ उपाय कर रही हैं। इसी के चलते शैडो संस्था टिमरनी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव में ऑक्सीजन सिलेंडर दान दिए। शैडो कंपनी संस्था द्वारा पहले भी रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सो मीटर, भाप मशीन और भी अन्य उपकरण जोकि कोरोना महामारी में मरीजों को काम आए दान दिए गए थे।

Oxygen cylinders donated by the Shado Sanstha Timarni

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.हर्ष पटेल, श्रीमती साधना शेजकर, सत्यनारायण गौर, डॉ.रत्नेश छलोत्रै, सुशील गौर, रेनू बगियार, मंजू अग्रवाल, स्टाफ नर्स ज्योति मालवीय, मोहनी, राजेश गुर्जर, सतीश, बबली, गोपाल किरार, जावेद खान सहित टिमरनी संस्था से आए हुए मधुर भारद्वाज, दिपक गौर उपस्थित रहे।

Oxygen cylinders donated by the Shado Sanstha Timarni

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *