कलेक्टर-एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण
कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था का लिया जायज़ा
हरदा 12 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नवीन आमद बंदी को जिला अस्पताल से मेडिकल जाँच के उपरान्त ही जेल में प्रवेश दिया जा रहा है। ड्यूटी पर आने वाले जेल स्टाफ एवं नवीन प्रवेश बंदी को गेट पर साबुन से हाथ धुलवाकर सेनेटाइजर स्प्रे पम्प द्वारा स्प्रे कर सेनेटाइज किया जाता है, तत्पश्चात ही जेल पर प्रवेश दिया जाता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने नमूने के तौर पर स्प्रे कराकर देखा। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि सर्व प्रथम बंदी को मास्क देकर पृथक कक्ष में रख कर कपड़े आदि धुलवाने के पश्चात दूसरे दिन आइसोलेशन वार्ड में 14 दिवस के लिये निगरानी में रखा जाता है। जाँच उपरान्त जनरल वार्ड में भेजा जाता है। 19 मार्च को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा शतप्रतिशत बंदियों एवं जेल स्टाफ की कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल जाँच की गई है। सिविल सर्जन द्वारा बंदियों को कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव हेतु विस्तार से समझाया गया। आयुष विभाग द्वारा 6 अप्रैल को बंदियों एवं जेल स्टाफ को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया है। नगर पालिका द्वारा जेल परिसर को सैनिटाइज़ किया गया है एवं नगर पालिका से प्राप्त दवा का प्रतिदिन छिड़काव कराया जा रहा है। बंदियों को हाथ धोने के लिये बाथरूम के समक्ष अतिरिक्त साबुन रखे गये है। 11 अप्रैल को जेल में पदस्थ फार्मासिस्ट को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का आपरेटिंग प्रशिक्षण कराया गया है।
कलेक्टर श्री वर्मा एवं एसपी श्री अग्रवाल ने जेल एवं बंदी बैरकों में साफ-सफाई रखने तथा बंदियों में सामाजिक दूरी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।