संयुक्त दल ने हरदा और बालागांव में की किराना दुकानों की जांच
हरदा 12 अप्रैल 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी रोकने के लिए संयुक्त दल गठित किया गया है। हरदा शहर में मिडिल स्कूल के पास स्थित गुरूकृपा किराना भंडार में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ विक्रय सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर इस दल द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टोस्ट के पैकेट पर पैकिंग दिनांक अस्पष्ट होने पर तुरंत टोस्ट के ऐसे सभी पैकेट्स को हटवाया गया तथा दुकान संचालक को सख्ती से निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थो को थोक व्यापारी/निर्माता/ सप्लायर्स से लेते समय ही पैकिंग तिथि अच्छी प्रकार से देख कर ही क्रय करें । मौके पर खाद्य लायसेंस, रेट लिस्ट, कर्मचारियों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन होना पाया गया ।
तत्पश्चात टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बालागाँव का निरीक्षण किया गया। मेन रोड पर स्थित गुरूकृपा ट्रेडर्स की खाद्य पदार्थ महंगा बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर टीम द्वारा जांच की गई। जब गांव में उपस्थित लोगों से पूछा गया तो उनके द्वारा उक्त दुकानदारों की कोई शिकायत नहीं की गई। इस दौरान रेट लिस्ट लगा होना नही पाया गया। अन्य खाद्य पदार्थों को उचित और बाजार मूल्य पर ही बेचने के लिए निर्देशित किया गया तथा मौके पर पंचनामा बनाया गया। ग्राम के सभी दुकान संचालकों को दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने एवं खाद्य पदार्थो को बाजार भाव से अधिक मूल्य पर विक्रय न करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण दल में जिला परिवहन अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नाप तौल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।