समाजवादी सरकार की उपलब्धि और भाजपा सरकार की नाकामियों को बताने के लिए वार्डो में किया गया जनसंवाद।

समाजवादी सरकार की उपलब्धि और भाजपा सरकार की नाकामियों को बताने के लिए वार्डो में किया गया जनसंवाद।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में घर घर समाजवादी सरकार की उपलब्धि और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों को बताने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम वार्डों में किया। युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने कहा इस सरकार ने 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया लेकिन नौजवान नौकरी की चाह में आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। महंगाई की दर निरन्तर बढ़ती जा रही और बेरोजगारी दर को सरकार सार्वजनिक नहीं कर रही है। महिला सभा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु यादव ने आज सराय नन्दन, शुकुलपुरा और दशमी में घर घर जाकर समाजवादी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखते हुए कहा डेंगू से इलाज के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में विफल सरकार के मुद्दे को जनसंवाद में जनता के बीच रखा। महिलाओं से 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिए आव्हान किया।

Mass dialogue done in the wards to tell about the failures of the BJP government.
Mass dialogue done in the wards to tell about the failures of the BJP government.

शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा आज वित्तविहीन शिक्षक मनरेगा के मजदूर से बदतर स्थिति में पहुंच गया है। शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने मांग के बदले और लाठी मिलती है। कोरोना में शिक्षकों के मूल्यांकन का भुगतान अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। वार्डों में भ्रमण में प्रमुख रूप से वरुण सिंह, प्रियांशु यादव, आलोक गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, संजय यादव, सतीश पाल, फेक्क्न सोनकर, रवि प्रकाश बिन्द उर्फ भानु , नीरज सेठ मुख्य रूप से रहे।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *