प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सेवा ही समर्पण पखवाड़े के तौर पर मनाया।
होशंगाबाद से जयबाला निगम की रिपोर्ट।
होशंगाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा ही समर्पण पखवाड़े के अवसर पर वालेंटियर जयबाला निगम, राम बाधवानी जन अभियान परिषद टीम और ओम सुशीला नर्मदा फाउंडेशन होशँगाबाद के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने सतरस्ता वैक्सीनेशहन सेन्टर, शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक शाला सेन्टर टीम ने हितग्राहियों को उपहार वितरित किए।
उच्चतर माध्यमिक शाला होशँगाबाद में जन अभियान परिषद के सँभागीय समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी, जिला समन्यवक श्री राजेश सिसोदिया के मार्गदर्शन में कोरोना वालेंटियर जयबाला निगम, राम बाधवानी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।पैरामैडिकल सिस्टर रीना धुर्वे, नसीम खान, राजकुमारी मेहरा ने कम्प्यूटर सत्यापन कर वैक्सीन लगाई।जयबाला निगम, राम बाधवानी आशा कार्यखर्ता सपना चौबे ने टोकन वितरण, रजिस्टर पर प्रविष्टियां दर्ज कर, गोली वितरण किया। होशँगाबाद में इस वैक्सिनेशन सेंटर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा ही समर्पण सप्ताह में वालेंटियर जयबाला निगम अभियान परिषद टीम एवं ओम सुशीला नर्मदा फाउनडेशन के श्री अनिल अग्रवाल के द्वारा स्पान्सर उपहार सेंटर टीम, हितग्राहियों को दिए गए। सभी हितग्राही प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देकर गए हैं। जयबाला निगम, राम बाधवानी सतरस्ते पर वैक्सीनेशन टीम की आरती चावडा, रेखा पान्डेय, शासकीय जिला चिकित्सालय एवँ हितग्राहियों को उपहार दिए गये। वैक्सीनेसन सेन्टर शासकीय प्राथमिक शाला रेवागँज, तिलक भवन, उत्क्रष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेटर टीम सहित हितग्राहियों को उपहार दिए गए। शासकीय प्राथमिक शाला में वैक्सीनेशन सेंटर टीम और हितग्राहियों के साथ श्रीमती माया केवट, जयबाला निगम ने विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश शिवहरे से केक कटवाकर कर सेन्टर में वितरण कराया।
होशंगाबाद से जयबाला निगम की रिपोर्ट।