ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर हमला, दर्ज हुई एफआईआर ।

कोतमा

ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर हमला, दर्ज हुई एफआईआर ।

थाना भालूमाडा में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर दो व्यक्तियों ने हमला कर आरक्षक को ही डंडे से पीट दिया। बीजेपी दल के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर शनिवार की शाम पुलिस अपने दल बल के साथ भालूमाड़ा मस्जिद के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को नियम का उल्लंघन करने पर मारपीट कर दिया था। जिस बात को लेकर रविवार के दिन दोपहर के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान अमर जायसवाल जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में शस्त्रबल में तैनात है लॉकडाउन हो जाने के कारण वह अपनी पदस्थापना वाली जगह नहीं जा पाया था।

सिपाही अपनी सेवा भालूमाड़ा थाने में ही दे रहा था जिस पर फैजल सैफी और उसके साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस जवान को कई जगह पर गंभीर चोटे आई। पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में जिस तरह से हिला हवाली कर रही थी उसको लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे थे। जब पुलिस अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैl

आरक्षक के साथ मारपीट के बाद जब पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने में आना कानी की जाने लगी तो क्षेत्र के भाजपा नेता थाने में ही मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मांग को लेकर अड़ गए।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी एवं एसडीओपी कोतमा के समझाने पर भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने।

मामले को तूल पकड़ते देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने भालूमाड़ा थाना पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई ।

ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु पासी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर