पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

होशंगाबाद से जयबाला निगम की रिपोर्ट।

होशंगाबाद। एसएनजी वैक्सीनेसन टीम ने विभिन्न अलँकरणो से सम्मानित पत्रकार श्री प्रफुल्ल तिवारी को दूसरा डोज लगवाकर अपना तथा एसएनजी वैक्सीनेसन टीम का नाम स्वर्ण अक्षरो मे अँकित किया। प्रफुल्ल तिवारी ने अपने सँदेश मे कहा जिन्होंने टीके नहीं लगवाये हैं वे टीके अवश्य लगवाएं। नशे, शराब से दूर रहें। सेन्टर पर प्रफुल्ल तिवारी ने प्रधानमँत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पखवाड़े पर उनकी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नि:शुल्क टीकाकरण के लिए गरीबों को कोरोना के कार्यकाल में निःशुल्क अनाज के लिए धन्यवाद दिया।

Journalist Praful Tiwari administered the second dose of the vaccine.

आज सेन्टर पर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित प्रफुल्ल तिवारी को शुभकामनाएं दी। शासकीय जिला चिकित्सालय एनएम शलमा शैख, स्टाफ नर्स रीना धुर्वे, कोरोना वैलेन्टियर जयबाला निगम जन अभियान परिषद होशँगाबाद, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रीना थापक, श्रीमती योगिता यादव, श्रीमती माया चौक्से, श्रीमती मधु मेवाड़े, श्रीमती सुषमा रैकवार,, श्रीमती अँकिता यादव शासकीय एसएनजी वैक्सीनेसन टीम होशँगाबाद ने कोवीशील्ड पहला दूसरा डोज लगाया।

Journalist Praful Tiwari administered the second dose of the vaccine.

होशंगाबाद से जयबाला निगम की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *