अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा हरदा का सम्मान समारोह संपन्न।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। रहटगांव में अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा जिला हरदा मध्यप्रदेश के के तत्वाधान में स्वजातीय 70 वर्ष से अधिक उम्र के किसान, सेवानिवृत्त कर्मचारी बंधु, महिलाएं और मेधावी छात्र उच्च सर्विसमैन सहित अतिथियों का सम्मान समारोह आज दिनांक 17 अक्टूबर को ग्राम नज़रपुरा में आयोजित किया। आज दिनांक को ही किरार धाकड़ समाज की ओर से समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान के नाम से ही धरणीधर सेना का विधिवत निर्माण किया गया। सेना का जिला अध्यक्ष शुभम किरार को बनाया गया। इस सेना के माध्यम से 30 वर्ष की आयु से कम नवयुवकों को शामिल किया गया। जिसमें 125 सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई। यह सेना किरार धाकड़ समाज के सभी कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने के संकल्प के साथ संचालन शुरू कर रही है। इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर से श्री दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश, प्रदीप चौहान प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश, राधेश्याम धाकड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रभातसिह चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बृजेश चौहान राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सदस्य मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रंजीतसिंह चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश, तुलसीराम पटेल प्रदेश महामंत्री, मोहनसिंह पटेल संयोजक किरार विकास परिषद, प्रदीपसिंह चौहान अध्यक्ष किरार विकास परिषद, श्याम सिंह किरार जिला अध्यक्ष खंडवा, भगवतसिंह पटेल जिला अध्यक्ष होशंगाबाद, मनोहरसिंह वर्मा जिला अध्यक्ष खरगोन, नेमीसिंह के मुख्य आतिथ्य में,अनिल किरार जिला अध्यक्ष, श्री मांगीलाल किरार जिला सचिव हरदा मध्यप्रदेश सहित हरदा जिले के सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया। जिसमें हरदा जिले से संजय वर्मा, शशिकांत वर्मा, राजेंद्र किरार, जगदीश बाजोलिया, द्वारकाप्रसाद वर्मा, नर्मदाप्रसाद किरार, मदनलाल किरार, मनदीप किरार, मोहनसिंह खन्वे, रामकृष्ण बाजोलिया, शुभम किरार, अलौकिक किरार, नीरज वर्मा पिंटू, मनीष किरार, सतीश वर्मा, गोपाल अत्रोलिया, आनंद अत्रोलिया, नरेंद्र किरार, अनमोल जगनवार, नितिन वर्मा, बंटी जगनवार, पीयूष वर्मा, सूरज वर्मा एवं सैकड़ो सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया। जिसमें हरदा जिले से कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश वर्मा टेमागांव ने किया।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।