शासकीय उचित मूल्य की दूकान पर बंटा राशन। कहीं सोशल डिस्टेन्स का पालन तो कहीं अवहेलना।

बरेली
शासकीय उचित मूल्य की दूकान पर बंटा राशन।

कहीं सोशल डिस्टेन्स का पालन तो कहीं अवहेलना।

शासन के 21 दिन के लाकडाउन की घोषणा के बाद खुली राशन की दुकान।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबों को शासकीय राशन की दूकान से तीन माह का राशन वितरण करने के बाद, लाकडाउन के 15 दिन उपरान्त मई, जून दो माह का राशन बरेली के वार्ड नम्बर 9 और 11 का वितरण कार्य उपभोक्ता समिति व्दारा किया गया।

पात्रता अनुसार सोशल डिस्टेन्स का भी ध्यान रखा गया।

कुछ लोग राशन वितरण कार्य से नाराज भी दिखे।

सिविल अस्पताल में जहां प्रतिदिन सात सौ मरीज आते थे लॉकडाउन के कारण मरीज कम दिखाई दे रहे हैं।
डा.गिरीश वर्मा एवं समस्त स्टाफ बराबर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करा रहे थे।

दूसरी ओर सेन्ट्ल बैक आफ ईण्डिया के गेट पर सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ा रहे थे लोग।

ब्यूरो रिपोर्ट यशवन्त सराठे बरेली।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर