प्रेमिका, पत्नी और पुत्री की बेरहमी से हत्या कर फरार आरोपी छत्रपति वर्मा को रघुनाथनगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंडला से किया गया गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ सरगुजा से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
बलरामपुर। बलरामपुर दिनांक 21 जुलाई 2021 को आरोपी छत्रपति वर्मा प्रेमिका ललिता देवागंन का वाड्रफनगर किराये के रूम में तथा पत्नी गायत्री वर्मा और लड़की किरन का बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर शव को घर में ही बंद कर फरार हो गया था। जिस पर थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 113/021 धारा 302, 201 भारतीय दण्ड संहिता का सहित चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर में अपराध कमांक 114/021 धारा 302, 201 भारतीय दण्ड संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू द्वारा आरोपी छत्रपति वर्मा की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक कृष्णा पाटले और उपनिरीक्षक श्री विनोद पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिगर राज्य मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखण्ड रवाना किया गया, जो फरार आरोपी छत्रपति वर्मा पिता शंखलाल कुशवाहा, उम्र 32 वर्ष, साकिन सोनहत, थाना रघुनाथनगर को दिनांक 15 नवम्बर 2021 को मध्यप्रदेश के मण्डला से गिर किया गया है। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसे उसकी प्रेमिका ललिता देवांगन 01 घड़ा सोने का सिक्का देने को बोली थी, जो नहीं दे रही थी, तथा पूरा खर्चा आरोपी से करवाती थी, इसलिए उसकी हत्या समोसा के चटनी में नींद की गोली को मिलाकर खिलाया और बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दिया है एवं पत्नी गायत्री को अपने पिता से अवैध संबंध होने के शक पर नींद की गोली खिलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताया है तथा लड़की किरन को भी चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले थाना प्रभारी रघुनाथनगर, उप निरीक्षक विनोद पासवान एवं सायबर सेल बलरामपुर से राजकिशोर पैकरा, अमित निकुंज, आरक्षक संजय जायसवाल, अंकित जायसवाल, शिव पटेल, आकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ सरगुजा से वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।