धामणदरी झील में डूबने से दो युवको की मौत।
ढाई घंटे की तलाशी अभियान के बाद मिले शव।
पातुर महाराष्ट्र से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।
पातूर तालुका के पातूर शहर से 1.5 किमी की दूरी पर धामणदरी झील में दो युवक डूब गए। पातूर के चार-पांच युवक 20 नवम्बर 2021 को पातूर स्थित शासकीय विश्राम गृह के पीछे करीब 1.5 किमी की दूरी पर धामणदरी झील में तैरने गए थे। इनमें से दो युवको को पानी की गहराई का अंदाजा ना आने के कारण गहरे गड्डे में डूब गये। 20 मिनट तक तालाब में गिरने के बाद भी युवक उपर नहीं आये तो उनके साथ मौजूद अन्य युवकों ने गांव में आकर घर में हुई घटना की जानकारी दी। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस्लाम उर्फ दानिश शेख असलम उम्र 16 साल साळणीपुरा पातूर और शेख समी रजा शेख रईस उम्र 17 का शव निकाला गया। पातूर निवासी इनायत खान, रूम खान और देवीदास नारायण श्रीनाथ झील में गोता लगाकर शव की तलाश कर रहे थे, वहीं देवीदास नारायण श्रीनाथ भोईपुरा पातूर शव को खोजने में सफल रहे।
मृत शवों को तालाब से डेढ़ किलोमीटर दूर तक लाने में हिदायत खान, रूम खान, दुले खान, यूसुफ खान, महताब पहलवान, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद तालेब, सैयद एहफाजुद्दीन, मोहम्मद सादिक, साजिद हुसेन, इमरान खान, गजानन इंगले, गौरव श्रीनाथ, असलम कुरैशी, शेख चांद, शेख मुख्तार, शेख लुकमान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद शाकिर, एजाज खान, शेख नासिर ने कड़ी मेहनत की। इस दौरान बालापुर उपविभागीय अधिकारी डाॅ.रामेश्वर पुरी, पातूर तहसील के नायब तहसीलदार सैयद एहसानुद्दीन, तलाठी नासिर खान पठान, पातूर थाने के थानेदार हरीश गवली, भवाने मेजर, पवार मेजर मौजूद थे। पातूर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अकोला सामान्य अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच पातूरर पुलिस द्वारा की जा रही है।
पातुर महाराष्ट्र से सैयद असरार हुसैन की रिपोर्ट।