टिमरनी विधायक संजय शाह ने किया वैक्सीनेशन वालेंटियर का सम्मान।
एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। रहटगांव विधायक कुंवर संजय शाह ने वनांचल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के फर्स्ट डोज़ की शत् प्रतिशत पूर्णता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैक्सीनेशन वोलेंटियर्स का सम्मान किया। कार्यक्रम मे टीकाकरण दल सदस्य आशा, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने वनांचल मे किये गए वैक्सीनेशन के अपने अनुभव साझा किये। आशा पर्यवेक्षक नीलू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाली नागोरी ने ग्रामवासियों में फैली विभिन्न अफवाहों के बारे में बताया। वहीं बीएमओ डॉ.एम के चौरे ने वनांचल में आयोजित सत्रों की सफलता पर बनी फिल्म के बारे में बताया। विधायक कुंवर संजय शाह को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरी टीम बिना रुके पिछले दस महिनों से निरंतर काम कर रही है। विधायक कुंवर संजय शाह ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी वनांचल में पूरी टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया जिसके लिए वह पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। वैक्सीनेशन टीम द्वारा बताया गया कि वैक्सीन के सेकंड डोज़ में भी 50% वैक्सीनेशन पुर्ण हो गए हैं जल्द ही वनांचल में पूर्ण रूप से वैक्सीनेट हो जाएगा।
सम्मान समारोह में श्रीमती शैलुजा शाह ने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को मैडल पहना कर उनका अभिनंदन किया। मंचासीन विधायक कुंवर सँजय शाह, नवागत एसडीएम डी.के. सिंह, एसडीओ वन अशोक सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, सुनील दुबे, गयाप्रसाद पांडे, अशोक पाराशर, मंडल उपाध्यक्ष लछिया बाई, मोतीराम भुसारे, संतराम पटेल ने प्रशस्ति पत्र वितरण किये। कार्यक्रम में जनपद सीईओ अशोक उईके, प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी संगीता राजपूत, अनुपम भारद्वाज जन अभियान परिषद, रेंजर आरएस मराठे, मन्दीप किरार, अक्षय शांडिल्य, शुभम किरार, बाबूलाल रातामाटी, रामकिशन धुर्बे, जगदीश गौर, शिवप्रसाद काजले सहित क्षेत्र के सरपंच, सचिव, सहसचिव, वन विभाग के कर्मचारी, वनांचल के समाज सेवी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।