आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन राधोपुर प्रखड उपाध्यक्ष अशोक कुमार राम ने टीईटी और सीटेट पास अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर की बैठक।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।
सुपौल। सुपौल जिला गांधी मैदान में आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के राधोपुर प्रखड उपाध्यक्ष अशोक कुमार राम ने टीईटी और सीटेट पास अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान के लिए बैठक की।अभ्यर्थियों ने कहा की 2017 में ही टीईटी और 2019 मे सीटेट पास किया, सभी अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के छठे चरण तहत शिक्षक बहाली के लिए काउंसिलिंग के जरिए जुलाई-अगस्त में ही उनका चयन कर लिया गया लेकिन आज तक हम सभी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है।
हम सभी का शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र भी नियोजन इकाई द्वारा जब्त कर लिया गया है लेकिन नियुक्ति में सरकार और शिक्षा विभाग टालमटोल की नीती से चयनित हम सभी बेरोजगार बनाए हुए हैं। हम सभी की आर्थिक हालत बहुत ही खराब हो गई है।बिहार सरकार हम सभी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन सभी लोगों की बातों को सुनते हुए यूनियन राधोपुर प्रखड उपाध्यक्ष अशोक कुमार राम ने कहा की हमारी आल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन हमेश गरीबो का उनका हक और बेरोजगारो को रोजगार दिलाने के लिए संधर्ष करती है। आप सभी के साथ है आप सभी चयनित अभ्यर्थियों को हमारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम मुख्यमंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी से मिलकर आप सभी को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिलवाएगे। बैठक में सौरभ कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, सचिव कुमार, ललन पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।