भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे मिशन संतोष क्रांति की बैठक 12 को; 23 जनवरी को रैली।
एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे मिशन संतोष क्रांति की बैठक सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में 12 दिसंबर को आयोजित की गई। मिशन के संस्थापक कृष्णकांत वक्सी ने बताया बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक और शांतिपूर्ण तरीके से मुहिम छेड़ने; कोचिंग-स्कूलों में विद्यार्थियों में संस्कार; महिलाओं को उनके अधिकार बताने के अलावा अन्य सामाजिक क्षेत्रों में लोगों को इस मिशन के तहत जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 12 दिसंबर को होने वाली बैठक में मिशन से जुड़े लोग रूपरेखा बनाएंगे ताकि आगामी समय में इस मिशन को और ज्यादा प्रभावी बनाकर मूर्त रूप दिया जा सके।
श्री बख्शी ने बताया कि मिशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अभियान का धरातल पर क्रियान्वयन की रूप रेखा पर चर्चा के अलावा स्कूल कालेज युनिवर्सिटी एवं कोचिंग संस्थाओ के विद्यार्थियों तक मिशन को पहुँचाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों और महिलाओं तक मिशन को पहुँचाने हेतु रूपरेखा बनाई जाएगी। गौरतलब है 23 जनवरी को मिशन के प्रचार हेतु संतोषी ईमान रैली के आयोजन पर भी विचार विमर्श कर सदस्यों से सुझाव लिए जाएंगे। श्री बख्शी ने बताया आज के समय में हर इंसान भ्रष्टाचार से परेशान हैं। शिकायत पर सुनवाई नहीं होती इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से इस भ्रष्टाचार रूपी नासूर को खत्म करने का बीड़ा मिशन ने उठाया है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सदस्यों से 12 दिसंबर को होने वाली बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।