प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए वरदान है।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों को सम्मानित किया।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नव वर्ष 2022 पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हमारे छोटे किसान भाईयों के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं। इन किसानो के लिए यह राशि काफी मददगार सिद्ध होती है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल शनिवार को कृषि उपज मंडी हरदा में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि एवं एफपीओ इक्यूटी अनुदान के हस्तांतरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री कमल पटेल ने उद्बोधन में कहा कि मंडियों में कृषक, व्यापारी, हम्माल तुलावटी एक दूसरे के पूरक हैं और वे समन्वय से कार्य कर रहे हैं।उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाने पर जोर दिया और किसानों को संकल्प दिलाया कि हम अपनी कृषि भूमि पर कुछ न कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती कर अनाज एवं फल सब्जियों का उत्पादन करेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषकों की सुविधाओं के लिये प्रदेश की मंडियो में निरंतर सुविधाऐं बढ़ाकर आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर देश के 10 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ट्रांसफर कर किसानों को बड़ी सौगात दी है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से देखा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमरसिंह मीणा, श्री राजेश गोदारा, श्री राजा वाष्ट, श्री प्रहलाद पटेल, श्री नवनीत पाराशर, श्री मलिन शर्मा सहित ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री महेश अग्रवाल सहित किसान और व्यापारीगण उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत, मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं हम्माल तुलावटी बंधु उपस्थित रहे।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।