अजाक्स कार्यालय हरदा में शान से फहराया तिरंगा।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
हरदा। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के जिला कार्यालय हरदा में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और समाजसेवियों द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया साथ ही दीप प्रज्वलित किया गया।
जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले और महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा देश की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उपस्थित वक्ताओं द्वारा उद्वोदन दिये गए। इसके बाद सभी अंबेडकर चौक पहुंचे।
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अजाक्स के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु पवार, कोषाध्यक्ष बालाराम आहाके, नाजी के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, रामचंद्र सांवरे, पूर्व सैनिक धनसिंह भलावी, श्रीमती गुलाब उइके, अनिता पन्द्राम, उषा सांवरे, आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश कलमे, सुनील चौहान, अशोक करोची, जी. डी. दुधे, हरिराम मंडराई, हीरालाल चौहान, केसरीमल चौरसिया, वरिष्ठ समाजसेवी पतिराम इवने, रामवती असवारे, के.के. चौरसिया, तनीषा पन्द्राम, गौरव चौरसिया सहित अन्य बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी और सामाजिक लोग उपस्थित थे।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।