जन शिक्षा केन्द्र रहटगांव प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव । शिक्षा केंद्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी मनोज मिंज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का दोपहर 12:00 बजे से आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों जन शिक्षक मनीष पुरोहित, संजय वर्मा सहित सभी शालाओं से एक एक शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में हमारा घर हमारा विद्यालय ऑनलाइन शिक्षण पर चर्चा की गई साथ ही 15 से 17 वर्ष के सभी पात्र बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया। साक्षर भारत योजना अंतर्गत निरक्षरों की सूची एवं अक्षर साथी की सूची पर चर्चा की गई। पुराने शाला प्रबंधन समिति के खातों की राशि आयुक्त संचालक राज्य शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा के खाते में जमा करा कर जानकारी देने पर चर्चा की गई।

एकलव्य आवासीय विद्यालय रहटगांव में कक्षा पांचवी के अध्ययनरत बालक बालिकाओं के प्रवेश हेतु फार्म भरवाने हेतु निर्देशित किया गया। कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए राष्ट्रीय मेरिट कम मींस फार्म भरवाने के लिए निर्देशित किया गया। अन्य तत्कालीन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नाश्ता एवं चाय वितरित की गई तथा शाम 4:00 बजे बैठक का समापन किया गया।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *