वनग्राम बड़वानी को विधायक निधि से 2 लाख 50 हजार की सौगात दी।

वनग्राम बड़वानी को विधायक निधि से 2 लाख 50 हजार की सौगात दी।

चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। शनिवार को विधायक कुंवर संजय शाह वन ग्राम बड़वानी में सिनर्जी संस्था द्वारा आयोजित कबड्डी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सरस्वती पूजन एवं फीता काटकर कबड्डी कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहना चाहिए। जिससे कि प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे। हम वनग्रामों की प्रतिभाओं को प्रदेश स्तर तक ले जाएँगे। क्षेत्र में खेल आयोजन होना चाहिए। इसी के साथ ही ग्राम में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी एवं उन्हें शीघ्र ही निराकरण करने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर विधायक संजय शाह ने ग्राम में छत चबूतरा निर्माण के लिए ₹200000 की राशि स्वीकृत की, एवं टीन शेड निर्माण के लिए 50000 की राशि स्वीकृत की।

Listened to the problems of the villagers by putting up a chaupal.

बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत ग्राम केलझिरी और ग्राम बड़वानी के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, सरपंच मालती बाई राधेलाल, सचिव पूनमसिंह देवड़ा, वनरक्षक चरणसिंह परते, डिप्टी रेंजर बेलसिंह मेहता, शिक्षक विष्णुप्रसाद चौधरी, अभियान परिषद से निलेश गौर एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Listened to the problems of the villagers by putting up a chaupal.

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *