स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों की कार्यशाला संपन्न।
एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में क्षेत्रीय मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले से आये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी द्वारा कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अनमोल साफ्टवेयर में लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धी वाले कार्यकर्ताओं को दो दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही समस्त हेल्थ वर्कर, फ्रन्टलाईन वर्कर सहित 60 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को प्रिकाशन डोज पूर्ण कराने को कहा गया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराने और उनकी एन्ट्री साफ्टवेयर में करने हेतु दो दिवस का समय दिया गया।
समस्त सीएचओ को एनसीडी साफ्टवेयर में समस्त हितग्राहियों की एन्ट्री पूर्ण करने और ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सीएचओ को 10 लोगों को फोन लगाने के निर्देश दिये गये। एस.आर.धोटे एनएमए द्वारा कुष्ठ कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में जिले आये के.के.राजोरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मनीष सकरगाय, एमएण्डईओ द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकार प्रदान की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी के बीएमओ डॉ.एम.के.चौरे द्वारा विकासखण्ड की प्रगति से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा को अवगत कराया गया।
कार्यशाला में विकासखण्ड के समस्त चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्रीमति पुष्पा देषमुख, डॉ.केसरी प्रसाद, डॉ उमेश खातरकर, डॉ भवानी नागवे, डॉ.अंषिता गुर्जर सहित समस्त आरबीएस के चिकित्सक, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ कौशल, बीईई आर.बी.पाण्डेय, बीसीएम मुकेश बटाने और विकासखण्ड के समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सीएचओ उपस्थित रहे।
एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।