माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर होगा महा आरती।

माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर होगा महा आरती।

चांपा सेवा संस्थान के सदस्यों ने की राजेश्री महन्त जी महाराज से भेंट मुलाकात।

बैठक में एसडीएम जांजगीर, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण एवं पार्षद गण भी थे उपस्थित।

छत्तीसगढ़ शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा शिवरीनारायण स्थित महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर माघी पूर्णिमा की सांध्यकालीन बेला में विगत वर्ष की तरह भव्य महा आरती का आयोजन होगा। इस संदर्भ में चांपा सेवा संस्थान के सदस्यों ने शिवरीनारायण पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से सौजन्य भेंट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज जांजगीर-चांपा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर शिवरीनारायण पहुंचे थे। यहां चांपा सेवा संस्थान के सदस्यों ने राजेश्री महन्त जी महाराज से मुलाकात की और माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानदी के त्रिवेणी संगम तट पर स्थित बाबा घाट में गत वर्ष की तरह भव्य महाआरती आयोजित किए जाने के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किए। इस पर राजेश्री महन्त जी महाराज ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अपनी तैयारी में लग जाएं विगत वर्ष से भी और अधिक भव्यता पूर्वक यह महा आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा। हमें याद है गत वर्ष आप लोगों ने यहां ऋषिकेश, वाराणसी एवं अयोध्या में सरयू जी की तरह भव्य महा आरती संपन्न किया था। इसकी चर्चा शिवरीनारायण नगरवासी अब भी करते हैं, क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम को लेकर बड़े ही उत्साहित हैं। आप सभी का भगवान शिवरीनारायण की इस पावन धरा में स्वागत है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने महाआरती के आयोजन को लेकर अपनी सहमति प्रकट की। विचार विमर्श के उपरांत सेवा संस्थान के लोग महानदी में कार्यक्रम स्थल के अवलोकन के लिए भी गए। वार्तालाप के समय जांजगीर एसडीएम श्रीमती नंदनी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवरीनारायण तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, चांपा सेवा संस्थान से श्री पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, सिद्धनाथ सोनी, देवी प्रसाद थवाईत, पवन यादव, पार्षद निरंजन कश्यप, पार्षद, केसरवानी जी, पार्षद सोनी जी, जनपद सदस्य श्री कमलेश सिंह जी, श्री सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, पुरेंद्र सोनी, जगदीश यादव, हर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Maha Aarti will be held on Triveni Sangam bank of Mahanadi.

छत्तीसगढ़ शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *