अबगांव कला में सीएम राइज स्कूल की भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
हरदा। मध्यप्रदेश में सर्वसुविधायुक्त स्कूल शुरू करने के लिए सीएम राइज स्कूलों का चयन किया गया है। सीएम राइज योजना के तहत तहसील क्षेत्र हंडिया के अंतर्गत ग्राम अबगांव कला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांवकला का चयन किया गया है। गुरुवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा के आदेश पर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों के दल ने हंडिया थाना पुलिस बल की उपस्थिति में सीमांकन कर स्कूल की भूमि की चारों सीमाओं को चिन्हित किया।
इसमें तीन व्यक्तियों रामबाई कोरकू, सुनील नहाल ने टापरी और मकान बनाकर और शंकर भांमी ने रकबा 0.242 हेक्टेयर पर फसल बोकर अतिक्रमण किया है। जिसे हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल और हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा की उपस्थिति में रामबाई कोरकू और सुनील नहाल के मौके मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत फार्म भरवाया गया तो दोनों ने अपना स्वमेव अतिक्रमण हटाने की बात कही एवं शंकर भांमी ने भी चना की फसल कटने पर अपना अतिक्रमण हटाने का लिखकर दिया तथा स्कूल की भूमि का कब्जा प्राचार्य पी पी धानवे को सौंपा गया।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।