अजाक्स ने धरना देकर अपनी मांगों का राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

अजाक्स ने धरना देकर अपनी मांगों का राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

एमपी हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरदा जिला मुख्यालय पर वीर तेजा जी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा किया जिसमें मुख्यमंत्री को अपनी घोषणाओं की याद दिलाई साथ ही लेख किया गया कि उनके द्वारा अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में 12 जून 2016 को घोषणा क्रमांक बी- 2047 की थी कि पदोन्नति में आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा परन्तु उसका आज तक पालन नहीं हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता और मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल मनोज गोरकेला से जो पदोन्नति नियम बनवाया गया है वह पूरी तरह से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 28 जनवरी 22 के अनुरूप है इसलिये प्रमोशन में आरक्षण पूर्व की भांति यथावत रखा जावे। बैकलॉग के रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती कर अजा, अजजा के शिक्षित बेरोजगारों को नोकरी के अवसर प्रदान किये जावे। दिनांक 30.04.16 की स्थिति में शासन के अधीनस्थ विभिन्न विभागों में एससी, एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों के 103458 बेकलॉक के पद रिक्त हैं उन्हें को शीघ्र भरा जावे। मुख्यमंत्री द्वारा दिनाँक 12 जून 2016 को घोषणा की गईं थी कि नियमित नियुक्ति के अलावा एवम दूसरे तरह की सभी नियुक्तियों पर भी आरक्षण लागू रहेगा किन्तु घोषणा के कई वर्ष हो गए परन्तु आउटसोर्सिंग प्रथा आज तक बंद नहीं की गई अतः आउटसोर्सिंग प्रथा पूर्णतः बंद कर संविधान में लिखित प्रावधानों के मुताबिक नोकरी दी जावे। यदि यह संभव ना हो तो आरक्षण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत आरक्षण का पालन कराया जावे। प्रदेश भर के कोटवारों के मानदेय में सुधार किया जावे। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को शीघ्र स्थाई किया जाए जो लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उनको कुशल परिश्रमिक दिया जावे। अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में शत-प्रतिशत छात्रों को प्रवेश दिया जाए एवं छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। वन अधिकार पट्टा शीघ्र दिया जाए। रोजगार गारंटी के तहत मजदूरों को दी जा रही ₹193 दैनिक मजदूरी बढ़ाया जाए जैसी अन्य ज्वलन्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वीर तेजाजी चोक पर सुबह 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक किया।अजाक्स के धरना प्रदर्शन में आदिवासी छात्र संगठन, सर्व आदिवासी महिला संगठन, कोटवार संघ, नाजी संगठन, अंबेडकर छात्र संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के साथ ही महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, जिला संरक्षक पीसी पोर्ते, जीआर चौरसिया, संभागीय महासचिव रामचंद्र सांवरे, उपाध्यक्ष डॉ प्रेमनारायण इवने, कोषाध्यक्ष बालाराम आहाके, आकाश जिलाध्यक्ष राजकुमार मसकोले, हरदा ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कलोसिया, टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष टीआर चौरसिया, खिड़किया ब्लॉक अध्यक्ष देवीदयाल सिंगोरे, हंडिया ब्लॉक अध्यक्ष भुजराम बछानिया, महासचिव वेलसिंह मेहता, पूनमचंद घाटे, नाजी संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, आदिवासी छात्र संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश कलमे, सुनील चौहान, जसोदा मेहता, अनसुईया सोलंकी, जीडी दुधे, मनमोहन तिलंते, अजय मंडलेकर, उषा सावरे, कौशल्या पट्टा, अर्चना गोलकर, प्रमिला सातनकर, सामोता तिलवारी, एएल गोलकर,जीपी अहिरवार, अर्जुन हुरमाले, गंगाविशन ओनकर, अजय नंदमेहर, डीके साँगुल्ले, पीसी दमाडे, अर्जुन हुरमाले, वीरेंद्र ओमकार, अश्वनी चंदेले, राजकपूर चंदेले, प्रकाशचंद्र बघेला, दिनेश परते, अशोक करोचि, हीरालाल चौहान सहित अजाक्स, आकाश, नाजी, जयस, कोटवार संघ, छात्र संगठन सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

एमपी हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *