रहटगांव तहसील में ग्राम पानतलाई में एनएसएस सांई निकेतन महाविद्यालयइकाई शिविर प्रारंभ।

रहटगांव तहसील में ग्राम पानतलाई में एनएसएस सांई निकेतन महाविद्यालयइकाई शिविर प्रारंभ।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। रहटगांव में ग्राम पानतलाई में स्वच्छता, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास जागरूकता उद्देश्य को लेकर सात दिवसीय शिविर शासकीय विद्यालय में आयोजित है।

शिविर के शुभारंभ में स्थानीय हाई स्कूल प्राचार्य लोकेश गौर द्वारा बच्चों को शिविर के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्राचार्य मनीष गौर ने एनएसएस इकाई शिविर से स्वयं सेवकों को होने वाले लाभ को समझाया।

मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय प्राचार्य शर्मा जी ने व्यवहारिक शिक्षा की आवश्यकता को समझाया। श्री चौहान जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में राष्ट्र के प्रति प्रेम, अनुशासन और चरित्र निर्माण जैसी महत्वपूर्ण भूमिका होना बताया। विवेक स्वयं सेवक ने कार्यक्रम का संचालन किया और सह कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में ग्रामीण जन, स्कूल विद्यार्थी कॉलेज स्टॉफ, प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवक उपस्थित रहे। ग्राम पानतलाई में आज वैक्सिनेशन, स्वच्छता, स्वास्थ्य के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। साई निकेतन महाविद्यालय इकाई शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना रहटगांव।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *