सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन।
छत्तीसगढ़ बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर चिन्हांकिंत हाट बाजारों में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी और जनहितैशी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क वितरण किया जा रहा दवाई।
शिविर में राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी और जनहितैषी योजनाओं की जानकारी तथा उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम बचवार के हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया।
शिविर में कृषि, पशुधन, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग में संचालित योजना के बारे में आम जनता को विस्तृत जानकारी दी तथा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, कुपोषण, गरीबी और बेरोजगारी, अशिक्षा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाएं शामिल थी। साथ ही जिले में हुए नवाचार, जनजागरूकता अभियान, खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी फ़ोटो के माध्यम से दी गई। साथ ही राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने वाले पॉम्पलेट का वितरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत 76 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा 15 पशुपालकों को पशुओं के लिए निःशुल्क दवाईओं को वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ बलरामपुर से दीपक जायसवाल की रिपोर्ट।