खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया डॉक्टर विश्वकर्मा की रोकी गई दो वेतन वृद्धि।
कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने दिए आदेश।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा जिले में जननी सुरक्षा योजना की राशि का हितग्राहियों को समय पर भुगतान न करने, रोगी कल्याण समिति की कैशबुक के व्यवस्थित संधारण नहीं करने तथा शासकीय नियमों के विपरीत कार्य करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा के जांच प्रतिवेदन पर कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया जिला हरदा डॉ.आरके विश्वकर्मा की 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर के गत दिनों खिरकिया दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में अनियमितता पाई गई थी। रोगी कल्याण समिति की केश बुक में 1 अप्रैल 2021 से 4 फरवरी 2022 तक कोई भी प्रविष्टि नहीं पाई गई। प्रतिदिन ओपीडी से प्राप्त राशि की प्रविष्टि केश बुक में नहीं की गयी। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया की रोगी कल्याण समिति द्वारा संस्था हेतु ओपीडी रसीद पर्ची छपाई गई, जिनका स्टॉक रजिस्टर में संधारण नहीं किया गया। इस आधार पर खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया को जारी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। जिसका जवाब समाप्त समाधान कारक नहीं पाए जाने पर कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया जिला हरदा डॉ.आरके विश्वकर्मा की आगामी दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश दिए हैं।
एमपी हरदा से बृजेश रिछारिया की रिपोर्ट।