पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित होने पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित होने पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ बिहारपुर से सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

बिहारपुर। बिहारपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति खंडित होने पर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में नायब तहसीलदार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा राष्ट्रपति सहित राज्यपाल नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। विदित हो कि 17 फरवरी को ग्राम पंचायत गुरसिया थाना बांगो जिला कोरबा में पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति स्थापित की गई थी। जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए गौरव की बात थी। अज्ञात लोगों ने मूर्ति को तोड़फोड़ कर गोंडवाना पार्टी की मर्यादाओं का उल्लंघन किया है।जिससे आक्रोशित होकर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के नायब तहसीलदार को आज ज्ञापन सौंपा गया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जांबाज कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया है कि चौक एवं जनपद, जिला, चौक में पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति स्थापित की जायेगी। आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन के बैनर तले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने अपने संबंधित गोंडवाना युवा मोर्चा गोंडवाना, मातृशक्ति संघ गोंडवाना महासभा के साथ अंकित विषय पर महामहिम जी के नाम बिहारपुर नायब तहसीलदार के पास ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बिहारपुर के ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष राम लखन सिंह पोया, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष जगप्रसाद सिंह, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष रामबरन सिंह श्याम एवं गोंडवाना के सदस्यगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ बिहारपुर से सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *