एनईजी फायर संस्था नई दिल्ली द्वारा खात्माखेडा़ में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

एनईजी फायर संस्था नई दिल्ली द्वारा खात्माखेडा़ में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। हरदा जिले के तहसील टिमरनी के ग्राम खात्माखेड़ा में एनईजी फायर संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हर साल 21 फरवरी को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। एनईजी फायर संस्था टिमरनी ब्लॉक के 21 गांवों में आदिवासी बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षण पद्धति पर जनवरी 2021 से कार्यरत है। संस्था द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह में बालिका रहटगांव क्लस्टर के 9 गांव छिरपुरा, खात्माखेडा़, आम्बा, बोथी, डोंग, पांडरमाटी ढाना, धनपाडा, बड़बानी, केलझिरी के लोग शामिल हुए। समारोह में अतिथि के रूप में सरपंच शीला बाई, SMC अध्यक्ष संतोष भलावी, माता समिति के सदस्य, शिक्षक को शॉल ओर श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समुदाय के लोगों द्वारा स्थानीय भाषा में कहानी सुनाई गई। बच्चों द्वारा गोंडी गाने में नृत्य किया गया। एनईजी फायर संस्था के सदस्य बबीता प्रधान, राजेंद्र कलम, राजेंद्र कलमे शामिल रहे। यह दिवस दुनिया भर के लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषाओं के संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एमपी रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *