भारत विकास परिषद ने हरदा खुर्द के दो आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया।
एमपी हरदा से वसीम वारसी की रिपोर्ट।
हरदा। भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को हरदा खुर्द के दो आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया है। हरदा खुर्द की आंगनवाड़ी केन्द्र पर एक छोटे से कार्यक्रम में इंदौर शाखा से संस्था के सेवा प्रमुख मंत्री श्री अनिल गोयल, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री प्रमोद सेठिया, श्री मनीष विसानी, हरदा शाखा के पदाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल, सचिव श्री राजनारायण मौर्य, सहसचिव श्री विवेक त्रिपाठी, डॉ. श्रीरंग मजूमदार, अंशुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गिरीश सिंहल की उपस्थिती में बच्चों को उपयोगी सामग्री जैसे कुर्सियां, खाने पीने की सामग्री जैसे लड्डु, गुड़, शक्कर पट्टी आदि दी गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास डॉ. राहुल दुबे, पर्यवेक्षक श्रीमति रेखा गौर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है। योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेने वाले व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा जिले में निर्मित आंगनवाड़ी भवनों का सुधार एवं रंग रोगन कराने, पूर्व से निर्मित भवनों में बाउंड्रीवाल का निर्माण, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, आउट डोर एवं इन डोर खेल सामग्री का प्रदाय करने, बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने, केंद्र संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे घडी, फर्नीचर, बर्तन उपलब्ध कराने, बच्चों में पोषण स्तर में सुधार के लिए आवश्यक वित्तीय अथवा सामग्री का प्रदाय करने एवं अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भेजने हेतु आवश्यक सहयोग किया जा सकता है।
एमपी हरदा से वसीम वारसी की रिपोर्ट।