जनता अपना भला चाहती है तो कांग्रेस को जिताये : मुदिता कपूर।
यूपी वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी शहर दक्षिणी की कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने घाट घाट, गली गली, घर घर घूमकर अपने लिए मांगे वोट। कांग्रेस प्रत्याशी को हर घर, हर वर्ग से मिल रहा जोरदार समर्थन, जीत का दिया भरोसा। मुदिता कपूर ने कबीरचौरा मठ मूल गादी के महंत विवेक दास जी और पद्मभूषण पण्डित साजन मिश्र जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
शहर दक्षिणी 389 की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को सुबह में कम्पनी बाग से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। इसके बाद उन्होंने घाट घाट, गली गली और घर घर जाकर लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जनता अपना हित चाहती है तो कांग्रेस को जिताये।
मुदिता कपूर ने जनसंपर्क को नई धार देते हुए राजघाट से घाट वॉक प्रारंभ किया। उन्होंने राजघाट से पंचगंगा घाट तक जनता से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने और वोट डालने की अपील की। मुदिता कपूर ने कहा कि काशी की इस बेटी को जीताइए और दक्षिणी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाइए। मुदिता कपूर ने निषाद समुदाय की बस्तियों में जाकर समुदाय के लोगों से मिलीं और उनकी समस्याओं से अवगत हुईं।
मुदिता कपूर ने वार्ड नंबर 43 कोनिया मेंं भी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जी ने चुनाव के पहले जो नारा दिया है “लड़की हूं लड़ सकती हूं” को सार्थक करते हुए विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीटें महिलाओं को देकर महिलाओं का जो सम्मान किया है वह किसी और पार्टी में नहीं है। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप अपने इस बनारस की बेटी को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर 7 मार्च को बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनावे। इसके पश्चात मुदिता कपूर ने कबीरचौरा वार्ड में भी घर घर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्ध जन, संगीतज्ञ एवं सम्मानित लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे।
जनसंपर्क में साजिद भाइ, वार्ड अध्यक्ष समसुददीन, वार्ड प्रभारी अब्दुल मदिन, विपिन मेहता, जैलुल बाबा, गुड़ीया बेगम, गुलजार, विपन मेहता, गोरख, विजय सोनकर आदि शामिल थे।
यूपी वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट