तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा ई शिविर का आयोजन।

तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा ई शिविर का आयोजन।

एमपी उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

उदयपुरा। उदयपुरा में श्री ओमकार नाथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन की अध्यक्षता में, संगीता यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के मार्गदर्शन में 10 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तहसील न्यायालय उदयपुरा के विश्राम कक्ष में ई शिविर का आयोजन किया गया।

Organizing e-camp by Tehsil Legal Services Committee.

इस शिविर में तहसील न्यायालय उदयपुरा के अभिभाषक गण उपस्थित रहे। न्यायालय विश्राम कक्ष से तकनीकी माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन से जुड़े। इस शिविर की मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन की सचिव उपस्थित अभिभाषक गण को विस्तृत रूप से पीड़ित प्रतिकर योजना निःशुल्क विधिक सेवा तथा नवीन नालसा की एप्प के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर में विधिक सेवा समिति अध्यक्ष उदयपुरा न्यायाधीश श्री वरुण चौहान उदयपुरा अभिभषाक मण्डल के अध्यक्ष जगदीश लोधी, विवेक चक्रधर, पुरषोत्तम दुबे, राजेश कटारे, रामकुमार नायक, पदम् सिंह लोधी, नईम खान आदि उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता सचिव संगीता यादव ने निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की विस्तृत परिभाषा के वारे में उपस्थित अभिभषाक गण को बताया ।उनके द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 12 के प्रयोजन का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।

Organizing e-camp by Tehsil Legal Services Committee.

एमपी उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *