सिटी एसपी रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने उतारा रंगदारो का रंग।
कुशल नेतृत्व और जनता के लिए हमेशा उपलब्ध सीएसपी मिश्रा।
एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। सागर में इन दिनों सागर पुलिस रंगदारो का रंग उतारने में बहुत आगे है। सीएसपी रविंद्र मिश्रा के कुशल नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारी रात्रिकालीन गश्त से लेकर अपराधियों की पतासाजी और ब्लाइंड क्राइम खोजने में अव्वल है। गढ़पहरा में शव मिलने की बात हो या कांग्रेस नेता जतिन चौकसे पर कटर से हमले की चंद्र समय में ही सीएसपी मिश्रा ने टीम गठित कर कई वारदातों का पर्दाफाश किया है। एसपी तरुण नायक के विश्वसनीय और जनता की हमेशा सुनने वाले सिटी एसपी रविंद्र मिश्रा सागर जिले के प्राय सभी थानों की कमान संभाल चुके हैं। अनुभव और कार्य कुशलता के बल पर सागर में अपराधों का ग्राफ साल भर पहले की बात की जाए तो काफी कम है। सिटी एसपी रविंद्र मिश्रा अपने मुखबिर तंत्र के अलावा पुलिस के होनहार और जांबाज कांस्टेबलों की टीम बनाकर हर अपराध का खुलासा करने में माहिर हैं। अपने ऑफिस में बैठते ही जनता इनसे अपनी समस्याएं लेकर मिलने आते हैं जिसे यह गंभीरता से सुन कर अधीनस्थों को निराकरण के आदेश देते हैं। श्री मिश्रा के सीएसपी पद पर कमान संभालने के बाद ही अपराधियों के फोर्स होश ठिकाने लग गए हैं। कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी और तत्कालीन कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कई गंभीर अपराध का चंद दिनों में ही खुलासा किया है। हाल ही में जतिन चौकसे पर हुए कटर के हमले के 5000 रूपये के इनामी आरोपी दमोह निवासी अशफाक खान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह अपराध सागर में एक हाई प्रोफाइल माना जा रहा था। हालांकि कटर मारने वाले अपराधियों को पुलिस ने एक दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था और कई कटरबाजो की शिनाख्त कर उन्हें जेल के हवाले किया है। इन दिनों सीएसपी के नेतृत्व में हाल ही में आए कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी भी जनता के प्रति संजीदा और अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपना रहे हैं। सीएसपी रविंद्र मिश्रा का कहना है पुलिस के साथ जनता को भी अपराध काबू करने में साथ देना चाहिए। पुलिस आपकी मित्र है; इस से डरे नहीं बेबाक अपनी बात रखें क्योंकि अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसी सामाजिक बुराई सामाजिक भागीदारी और जनता की जागरूकता के कारण ही कम हो सकती है। इन दिनों शहर में रात्रिकालीन गश्त के कारण अपराधों का ग्राफ बहुत कम है। सीएसपी रविंद्र मिश्रा का कुशल नेतृत्व और सागर जिले की भौगोलिक स्थिति के उनके अनुभव जनता के लिए संजीवनी है। हाल ही में श्री मिश्रा ने मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नाबालिक बच्चों के लिए नसे की दवा; गोलियां देने से सख्त मना किया है। उन्होंने कहा है ऐसी दवाओं का सेवन करने से युवा मानसिक विक्षिप्त होते हैं और अपराध करने लगते हैं। मेडिकल स्टोर वालों ने श्री मिश्रा की इस मुहिम का स्वागत किया है। इसके अलावा उन्होंने शहर के कई समाजसेवियों से बात कर पुलिस का हर संभव सहयोग करने की बात कहीं है।
एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।