बेजुबान पशुओं की सुध ली नगर पालिका ने की पेयजल की व्यवस्था।
पिपरिया। करीब 21 दिनों से ज्यादा लगातार चले आ रहा लॉकडाउन को लेकर बेजुबान पशुओं की हालत बहुत खराब हो गई।
उन्हें ना खाने को मिल रहा है ना पानी मिल रहा है, इनके लिए कोई पेयजल की व्यवस्था नहीं थी।
जिसको लेकर आज नगर पालिका परिषद पिपरिया के सीएमओ विनोद प्रजापति द्वारा शहर में जितनी भी पानी के टांके रखे थे उनकी साफ सफाई करवाई गई और उसमें पशुओं के लिए टैंकरों से पानी की व्यवस्था करवाई गई।
इनका कहना है
आज से ये काम भी नियमित किया जाएगा, विभिन्न स्थलों पर पशुओँ को पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु रखे गए टांको पर पानी भरा जाएगा और साफ सफाई का भी ध्यान दिया जाएगा।
विनोद प्रजापति सीएमओ
नगर पालिका परिषद पिपरिया
ब्यूरो रिपोर्ट बृजेंद्र रघुवंशी पिपरिया।