चंदेरी के पटवारी आशीष जैन के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज होने पर पटवारी लामबंद।

चंदेरी के पटवारी आशीष जैन के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज होने पर पटवारी लामबंद।

हरदा। जिला अशोकनगर की तहसील चंदेरी के पटवारी आशीष जैन पर महिला कर्मचारी राजेश्वरी बाई कार्यकर्ता के द्वारा छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।

करीला मेले में कलेक्टर अशोकनगर के आदेश से अलग-अलग सेक्टर लगाए गए थे। जिसमें सेक्टर नम्बर 3(बी) में सेक्टर प्रभारी बिनित गोयल प्रभारी तहसीलदार चंदेरी के साथ अन्य कर्मचारियों सहित पटवारी आशीष जैन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी बाई की ड्यूटी भी लगाई गई थी। करीला धाम मेला 22 मार्च 2022 को था और घटना का उसी दिन होना बताया जा रहा है जबकि घटना दिनाँक में सेक्टर प्रभारी पंजी के मुताबिक राजेश्वरी बाई उपस्थित ही नहीं थी। घटना के वास्तविक परीक्षण हेतु सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाकर दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सकता है।

पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया के नेतृत्व में हरदा जिले के पटवारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम हरदा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पटवारी पर मिथारोप विलोपित करने की मांग की है।

एमपी हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *