वैष्णव बैरागी समाज का प्रदेश स्तरीय आयोजन हरदा में हुआ संपन्न।
एमपी हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण की भावना तथा सामाजिक एकता की दिशा में वैष्णव बैरागी समाज हरदा का प्रदेश स्तरीय आयोजन वैष्णव संकल्प समारोह हरदा में संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश बैरागी ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर 1008 श्री रामेश्वरदासजी महाराज, राष्ट्रीय संत श्री नमनजी महाराज, वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र.शासन श्री भरतदास बैरागी, विधायक श्री आशीष शर्मा, देश की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव, युवा भाजपा नेता श्री संदीप पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, श्री सुरेन्द्र जैन, इंदौर के भाजपा नेता श्री चिंटू वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री धीरज आँजना उज्जैन, महेश्वर के भाजपा नेता श्री रितेश रोकड़े, भाजपा नेता श्री विजय जेवल्या, श्री राजू पाराशर, श्री सुनील तिवारी, श्री गिरजाशंकर राजपूत के साथ ही संरक्षक आचार्य श्री गोपाल बैरागी इंदौर, श्री मोतीदास बैरागी इंदौर, श्री जयेन्द्र बैरागी झाबुआ, श्री मंगलदास वैष्णव चापड़ाग्रहण, श्री कमल बैरागी महेश्वर, श्री गौतम रामानुज गुजरात, श्री महेन्द्र वैष्णव बड़वानी, श्री अजय बैरागी मंदसौर, डॉ.मनोजजी बैरागी खातेगांव, श्री राधेश्याम बैरागी टिमरनी, श्री सुभाष बैरागी हरदा, श्री विष्णुप्रसाद बैरागी, श्री बाबूलाल बैरागी कुसमानिया, श्री राकेश बैरागी उज्जैन, रवि वैष्णव, सचिन बैरागी, पंकज बैरागी मंदसौर, बद्रीदास बैरागी, बलराम बैरागी के साथ ही अन्य प्रांतों तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजबंधु सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर शामिल हुए अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को समाजसेवा में आगे आने हेतु आव्हान किया साथ ही सामाजिक एकता बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका को लेकर समाजबंधुओं से अपने अपने विचार साझा किए। वर्चुअल उपस्थित कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने उदबोधन में वैष्णव बैरागी समाज को इस आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की और समाज के हर कार्य में अपने सहयोग की बात कही साथ उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु समाजजनों से आवाहन भी किया। संस्थापक एवं संरक्षक आचार्य श्री गोपाल बैरागी ने बताया कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब बुजुर्गों का आशीष लेकर युवा पीढ़ी अपने दायित्वों को आगे आकर निभाए। राज्य मंत्री श्री भरतदास बैरागी ने कहा कि समाज आगे बढ़े एवं युवाओं को आगे लाने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए, युवा ही देश और समाज का मजबूत आधार हैं। मैं हमेशा हर जनकल्याण के कार्य मेंआपके साथ हूँ।
इस अवसर पर देश की प्रसिद्ध भजन गायिका आशाजी वैष्णव ने दो भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया एवं भोले शंकर और मां नर्मदा के जयकारों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। आशा वैष्णव ने अपने उदबोधन में कहा कि नारी शक्ति को अब आगे आने की आवश्यकता है, समाज की बेटियों को पूर्ण शिक्षा मिले, अपने पैरों पर खड़ा हो सके इस ओर हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है, समाज का छोटा कार्य हो या बड़ा मैं हमेशा आपके साथ हूँ।
श्री चिंटू वर्मा ने कहा कि भाई महेश बैरागी ने पूरे देश में जो समाज कल्याण की ज्योत जगा रखी है, बैरागी समाज कई आयोजनों का मैं साक्षी रहा हूँ, मैं हरदा के इस सफ़ल आयोजन की भी आपको शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ, और मैं हमेशा आपके सुख और दुख में साख खड़ा हूँ। श्री धीरज आंजना ने कहा कि भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है, हमें भी उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, समाज समृद्ध होगा तो निश्चित रूप से देश भी समृद्ध होगा, हरदा का यह आयोजन दीर्घ समय तक बैरागी समाज के इतिहास में याद किया जाएगा। श्री संदीपजी पटेल ने कहा कि वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बड़ा ही सुंदर और अद्भुत है, मैं हमेशा वैष्णव बैरागी समाज के साथ खड़ा हूँ, जहां मेरी हो आवश्यकता लगे मैं हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध खड़ा हूँ। इतनी बड़ी संख्या में समाजजनों का यहां आना यह दिखा रहा है समाज एकता साथ एक है और आगे बढ़ रही है। प्रदेश कार्यालय मंत्री सुनील वैष्णव हरदा ने बताया कि हरदा जिले में यह प्रथम सामाजिक आयोजन था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठगण पधारे साथ ही सामाजिक क्षेत्र में अपने जीवन का सर्वस्व न्यौछावर करने वाले समाज के भामाशाह इस आयोजन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय समाजबंधुओं को सम्मानित किया गया एवं हरदा जिला अध्यक्ष के रूप में श्री विष्णुप्रसाद शर्मा बैरागी को दायित्व दिया गया। इस आयोजन में श्री राकेशज बैरागी उज्जैन को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। श्री सचिन बैरागी को प्रदेश महासचिव, श्री रवि बड़नगर, श्री बलराम बैरागी मंदसौर को नवीन दायित्व दिया गया। एकता की दिशा में सभी मिलकर रहे सभी एक दूसरे के सुख और दु:ख में सहभागी बनें इस पर सामाजिक मंथन किया गया। इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी तथा समाज की भागीदारी को लेकर विचार रखे गये। समाज से पुराने आडम्बरों को खत्म करने हेतु समाज बंधुओं से आव्हान किया जाएगा। आयोजन का मुख्य केन्द्र बिंदु राष्ट्र निर्माण तथा समाज कल्याण था। आयोजन का संचालन आचार्य गोपालजी बैरागी ने किया एवं आभार सुनील वैष्णव ने माना।
एमपी हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।