किसान सम्मान निधि के सभी हितग्राहियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ।
अब किसानों के साथ-साथ पशु पालकों का मत्स्य पालकों के भी बनेंगे क्रेडिट कार्ड।
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक।कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैंकर्स की बैठक में की समीक्षा।
हरदा से राजकमल धार्मिक की रिपोर्ट।
हरदा। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान आगामी 24 अप्रैल से 1 मई तक संचालित होगा। इस अभियान के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे । इस अभियान में पारंपरिक किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा डेयरी एवं मत्स्य पालन के किसान क्रेडिट कार्ड को भी शामिल किया गया है।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गुरुवार शाम को संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स की बैठक लेकर इस अभियान को समयबद्ध रूप से संचालित कर ऐसे सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिनके अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत राम कुमार शर्मा सहित लीड बैंक अधिकारी गिरीश तिवारी सहित अन्य बैंकर्स भी मौजूद थे।
बैठक में लीड बैंक प्रबंधक गिरीश तिवारी ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं का व्यवस्थित तरीके से आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं में बैंकर्स सहित पटवारी, राजस्व अधिकारी, पंचायत सचिव, सरपंच एवं कृषि विभाग, मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व अमले द्वारा अधिक से अधिक संख्या में केसीसी शिविरों में सहभागिता की जाए एवं ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों, जिनके पास भू-अभिलेख की प्रति नहीं है, उन्हें त्वरित उपलब्ध कराई जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के जिला नोडल अधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों की ग्रामवार सूची जनपद स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि इन ग्राम सभाओं में आने वाले ग्रामीणों के प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भी भरवाए जाएं।
हरदा से राजकमल धार्मिक की रिपोर्ट।