जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का मिले लाभ:मनीषा सिंह।

जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का मिले लाभ:मनीषा सिंह।

विकासखण्ड बुढार में सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर।

शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

शहडोल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की दूरदर्शिता एवं रोग मुक्त प्रदेश को ध्यान में रखते हुए देश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए दिनाक 21 अप्रैल 2022 को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन विकासखण्ड बुढार में किया गया। स्वास्थ्य मेले का मुख्य उदृदेश्य दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जनता को एक छत के नीचे ही संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना है। उक्त उदगार जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने व्यक्त किये।

Health camp completed in development block Budhar.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल 2022 को विकासखण्ड बुढार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।विधायक ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के सभी विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जोकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता है। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाले स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और निःशल्क उपचार पाएं।

Health camp completed in development block Budhar.

विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में जिन व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड़ नहीं बना है वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। ताकि स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अपने हेल्थ आईडी भी बनवाएं जिससे उनके उपचार में आगे भी सुविधा होगी। विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने स्वास्थ्य मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में पंजीयन, एएनसी चेकअप, मलेरिया जांच, आयुष्मान कार्ड बनाना, हेल्थ आईडी बनाना, कुष्ठ रोग अंधत्व रोग, परिवार कल्याण कार्यक्रम आरबीएसके, आरकेएसके जांच स्टॉल, पैथालॉजी, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, शिशु रोग जांच और मानसिक रोग जांच के स्टॉल लगाए गए थे।जिसमें आरबीएसके चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सक सीएचओ, शिशु रोग विशेषज्ञ मानसिक रोग विशेषज्ञ अंधत्व रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ और चिकित्सक निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान कर रहे हैं।

Health camp completed in development block Budhar.

स्वास्थ्य मेले में भोपाल से डॉ राजेश त्रिपाठी, श्री जतिन भटृट जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस.पाण्डेय, जिला कार्यक्र प्रबंधक श्री मनोज द्विवेदी, डॉ अन्शूमान सोनारे, डी.सी.एम श्री निश्चय चतुर्वेदी, आई.ई.सी. कन्सलटेंट श्री साजिद खान, डी.पी.एच.एन.ओ सुश्री बंदना डोगरे, आई.डी.ए.पी. मैनेजर श्री अशरफ खान, भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष श्री ललन सिंह, भूतपूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह छावडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश विशनानी, श्री पुष्पराज सिंह, श्री वैभव सिंह, श्री सरोज यादव, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्री हरनिाथ साहू, श्री राज पाठक, श्री विनोद पाठक, श्री अर्जुन सोनी, श्री कृष्ण गुप्ता, श्री अरविंद रजक, श्री पुष्पेन्द्र ताम्रकार जी, श्री मोहन सोनी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन कारखुर, डॉ रविकृष्ण पटेल, डॉ जीतेन्द्र पटेल, डॉ राधेश्याम पटेल, डॉ शिखा गुप्ता डॉ सुनील त्रिपाठी बीपीएम श्री विवेक वर्मन, बी.सी.एम श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा श्री अवधेश शर्मा, श्री रीतेषराज चतुर्वेदी, श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी, श्री दशमथ प्रजापति, डॉ सुभाष तिवारी, श्री रामराज सिंह, श्री रवि वर्मा, सूरजदीन केवट, शिवेन्द्र सेन, श्री इमरान, श्री कुलदीप मांझी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सौरभ मिश्रा, श्री सौरभ सोनी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक, सी.एच.ओ, पैरामेडिकल स्टॉफ, ए.एन.एम आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में जनमानस के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मारी उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री महेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Health camp completed in development block Budhar.

शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *