कृषि मंत्री कमल पटेल ने 8.78 करोड़ रुपए लागत की सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिले के प्रत्येक किसान के खेत पर आने वाले 2 वर्षों के बाद 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी और किसानों के खेत पर चौबीसों घण्टे बिजली देने वाला देश का पहला जिला हरदा होगा। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि इसके लिए 200 करोड़ रुपए की योजना सरकार ने स्वीकृत कर दी है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने यह बात हरदा जिले के ग्राम चौकी में सड़क निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर ग्राम चौकी में लगभग 14 किलोमीटर लंबे हंडिया से नयापुरा व्हाया रातातलाई चौकी बेसवा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 8.78 करोड़ रुपए लागत से निर्मित की जाएगी। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने थे, तब जिले में 132 किलोवाट का एक सब स्टेशन हरदा में ही था जबकि अब जिले में 2 नए सब स्टेशन रोलगांव और छीपाबड़ में भी स्थापित हो गए हैं। अगले 2 वर्षों में लगभग दर्जनभर नए सब स्टेशन स्थापित करके जिले के हर किसान के खेत तक बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की भलाई के लिए बहुत से महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल कहा कि किसानों को खेतों तक जाने के लिए वर्षा ऋतु में भी परेशानी न हो इसके लिए खेतों तक जाने के लिए सड़कें बनाई जाएंगी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।