कलेक्टर और एसपी ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण।
बच्चों को बांटे उपहार बच्चों ने सुनाई कविताएं।
हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।
हरदा। शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्रो का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा केलझिरी आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दूधकच्छ कला का आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिया गया है।
दोनों अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के साथ साथ इन केंद्रों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की कार्य योजना बनाई है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र दूध कच्छ कला एवं केलझिरी के बच्चों के साथ खूब समय बिताया। उन्होंने बच्चों को खेल खेल में पढ़ाया भी। उन्होंने बच्चों से ‘‘मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है’’ कविता सुनी। साथ ही हिंदी अक्षर ज्ञान वर्णमाला और गिनती सुनी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं बच्चों को कविता पढ़कर सुनाई गई, जिससे बच्चे खुश हुए।
उन्होंने बच्चों को बिस्किट, केले, टॉफी, यूनिफॉर्म वितरित की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बड़ोले, एसडीओ फॉरेस्ट श्री संजय जैन, डीएसपी सुश्री पूजा पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी एवं संबंधित क्षेत्र के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने केलझिरी में 5 माह की स्वस्थ बच्ची की माँ से बात की और बच्ची को स्वस्थ देख प्रसन्नता भी जताई।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बच्ची की माँ से लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में पूछा तो उसने लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बता भी दिया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर और एसपी ने आंगनवाड़ी परिसर में लगी पोषण वाटिका का अवलोकन भी किया।
हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।