सख्त आईजी: बदमाशों को पकड़ने रात भर जागते रहे 1200 से ज्यादा पुलिस वाले।

सख्त आईजी: बदमाशों को पकड़ने रात भर जागते रहे 1200 से ज्यादा पुलिस वाले।

आईजी अनुराग के निर्देशन में सागर जोन में कांबिंग सर्चिंग गश्त; एक ही रात में सागर जिले में पकड़े 82 फरार इनामी सहित 330 वारंटी

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। सख्त आईजी: बदमाशों को पकड़ने रात भर जागते रहे 1200 से ज्यादा पुलिस वाले। आईजी अनुराग के निर्देशन में सागर जोन में कांबिंग सर्चिंग गश्त; एक ही रात में सागर जिले में पकड़े 82 फरार इनामी सहित 330 वारंटी।

एंटी बदमाश ऑपरेशन यानी सागर संभाग को माफियाओं से मुक्त करना है तो ऐसे ही दिलेर और जांबाज अफसरों की जरूरत है। जी हां! सागर जोन के आईजी अनुराग ने जब से कमान संभाली है; माफियाओं में हड़कंप है! अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आईजी अनुराग की प्लानिंग ने बता दिया है कि बदमाशों को कैसे पकड़ा जाता है। इस अभियान के तहत सागर जोन यानी संभाग के 6 जिलों सागर; छतरपुर; टीकमगढ़; दमोह; पन्ना और निवाड़ी में पुलिस कप्तानों के नेतृत्व में 1200 पुलिस वालों ने एक ही रात में सर्चिंग गश्त के दौरान कई फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है! आईजी की इस मुहिम से संभाग में अपराधों के आंकड़ों में भी कमी आई है और उनकी इस कार्यप्रणाली की डीजीपी स्तर पर भी तारीफ हुई है! इन दिनों जिले एसपी और एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में देवरी थाना प्रभारी आशीष शर्मा और सिटी में गोपालगंज थाना प्रभारी सतीश सिंह; कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी; बहरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी मानस द्विवेदी अपराधों का हल निकालने में अव्वल हैं! एसपी तरुण नायक ने बताया कि इसी महीने के आखिरी सप्ताह में रात 9 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सागर जिले के समस्त थानों का अधिकतम बल, पुलिस लाइन का बचत बल एवं पुलिस कार्यालय में कर्मचारियों का बल उक्त अभियान में लगाया। अभियान में पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार फरार आरोपियों, स्‍थाई वारंटियों, माइनर एक्‍ट, गुण्‍डा बदमाश चैक एवं इनामी आरोपियों की गिरप्‍तारी अधिक से अधिक करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्‍त थाना प्रभारियों को ब्रीफ कर कार्य योजना बनाकर टास्‍क दिया गया। इस अभियान में सागर पुलिस द्वारा कुल 121 स्‍थाई वारंटियों को पकड़ा गया इनमें से 23 वारंटी, 10 वर्ष से एवं 41 वारंटी 5 वर्ष से लगातार फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्‍त 209 गिरप्‍तारी वारंटी पकडे, 115 जमानती वारंट 179 समन तामील कराये गये। इसके अतिरिक्‍त सागर पुलिस द्वारा 82 नगद इनामी आरोपियों एवं 4 जिला बदर, 3 संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार और 20 अन्‍य अपराधों में वांछित आरोपियों को भी इस अभियान के तहत गिरप्‍तार किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान सागर पुलिस द्वारा 20 इनामी, 3 जिला बदर, 97 हिस्‍ट्रीशीटर, 183 गुण्‍डा बदमाशों को भी चैक किया गया। गश्त के दौरान 1 आरोपी को अवैध हथियार, 6 अवैध शराब बेचने वाले, एक आईपीएल सट़टा खिलाने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई ! इसके अलावा 153 इनामी बदमाशों को भी पकड़ने में सफलता पाई है।

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *