ऑपरेशन एहसास : बेटियों को बताया गुड टच और बैड टच है क्या।

ऑपरेशन एहसास : बेटियों को बताया गुड टच और बैड टच है क्या।

हमेशा जनता के बीच सरोकार रखते हैं बंडा थानेदार।

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। बात चाहे जुआ; सट्टा या अवैध शराब बिक्री की हो या फिर बड़े अपराधों की जब से बंडा थाने का चार्ज अनूप सिंह ने संभाला है; अपराध का आंकड़ा बहुत कम हुआ है। पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए अनूप सिंह को बंडा की कमान सौंपी गई है। थानेदार अनूप सिंह क्राइम कंट्रोल करने में जहां अव्वल हैं वहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में भी वह महती भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले खुरई में भी उन्होंने कई रचनात्मक कार्यों से जनता का दिल जीता है। गौरतलब है कि इसी महीने रीवा से चोरी हुई क्रेटा गाड़ी को उन्होंने आरोपी सहित पकड़ा है। 5 मई को उन्होंने छात्राओं को ऑपरेशन “एहसास” के तहत किया जागरुक करने का अभिनव प्रयोग किया। पुलिस कप्तान तरुण नायक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन “एहसास” के अन्तर्गत बालक और बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के संबंध में जागरुक किया जा रहा है। एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में शासकीय राजीव गांधी महाविधालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Operation Ehsaas: Told daughters what is good touch and bad touch.

कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापकगण और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में टीआई अनूप सिंह, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आरक्षक वर्षा, महिला आरक्षक सुष्मिता, आरक्षक विनोद के द्वारा छात्राओ को जागरुक करने के उददेश्य से एनीमेटेड मूवीज और कोमल पोस्टर्स तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाया गया ताकि इस मूवीज से छात्र-छात्राओं एवं महिला और पुरुषों में अपने प्रति सुरक्षा की भावना जागृति हो सके एवं उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों में कमी लाई जा सके।

Operation Ehsaas: Told daughters what is good touch and bad touch.

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *