कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूक बधिर दीपा का कन्यादान किया।
वर वधु को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गायत्री शक्ति पीठ सिराली में मूक-बधिर जोड़े सौ. का. दीपा मौर्य और चि.सत्यम मुकाती के शुभ विवाह के अवसर पर नवविवाहित वर–वधु को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने दीपा का कन्या दान कर, करीब 10 हज़ार रुपए का रसोई में उपयोग होने वाला घरेलू समान उपहार स्वरूप भेंट किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिव्यांग जोड़े को विधायक निधि से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मूक बधिर दीपा मौर्य के पैर भी पखारे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने खिरकिया तहसील के ग्राम छुरीखाल में श्री रमेश कुमरे की सुपुत्री सौ.का. इंद्रा कुमरे के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा का पाणि ग्रहण संस्कार चि.संदीप धुर्वे निवासी छिंदवाड़ा से हुआ है। वर-वधु दोनों अनुसूचित जनजाति के हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुभविवाह के अवसर पर पहुँचकर रसोई में आने वाली लगभग दस हजार रुपये की बर्तन सामग्री नववधू को भेंट कर शुभकामनाएं दी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।