हरदा जिले में वन क्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य हुआ शुरू।

हरदा जिले में वन क्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य हुआ शुरू।

वनांचल से श्रीराम कुमरे की रिपोर्ट।

हरदा। वन मंडल हरदा में सभी वन परिक्षेत्रों में तेंदू पत्ता तुड़ाई काम वन समितियों द्वारा शुरू कर दिया गया है। महुआ बिनाई के बाद तेंदू पत्ता तुड़ाई वन क्षेत्र में जितना लाओ उतना पाओ के सिद्धांत पर आधारित है। तेंदू पत्ता तुड़ाई वन क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोगों के लिए अपने ही क्षेत्र में रोज़गार का उत्तमोत्तम साधन है। तेंदू पत्ता तुड़ाई से आसन्न वर्षा ऋतु के लिए अधिकतम राशि की व्यवस्था हो जाती है।

Tendu leaf collection work started in the forest area in Harda district.

वनांचल से श्रीराम कुमरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *